Agra News: Know real time sunrise and sunset in Agra…#agranews
आगरालीक्स…क्या आपको पता है कि इस समय सूर्योदय और सूर्यास्त का वास्तविक समय क्या चल रहा है.
आगरा में सर्दी इतनी है कि सूर्य देव दर्शन ही नहीं दे रहे हैं, दो दिन से तो ऐसा ही हो रहा है लेकिन सूर्य तो अपने नियम से निकल रहे हैं और नियम से ही अस्त हो रहे हैं, भले ही वो बादलों के कारण लोगों को दिखाई नहीं दे रहे हों. लेकिन इन सबके बीच क्या आपको पता है कि इस समय सूर्योदय का वास्तविक समय क्या है और कितने समय सूर्यास्त हो रहा है. गर्मियों में तो हमें पता रहता है क्योंकि सूर्य देव 5 बजकर 40 मिनट तक अपने दर्शन देने के लिए आ जाते हैं लेकिन सर्दी में लोग अक्सर थोड़ी देर से उठते हैं और सूर्य भी कोहरे और बदलों के कारण दिखाई नहीं देते. ऐसे में सूर्योदय और सूर्यास्त का निश्चित समय पता नहीं चल पाता है.

आज तीन जनवरी 2023 को सूर्योदय सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ है तो वहीं सूर्यास्त शाम 5 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है. हर दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के वास्तविक समय में एक एक मिनट का फर्क पड़ता है.