आगरालीक्स…आगरा के बटेश्वर में घर—घर बंटवाए गए लड्डू…. जानें क्या है कारण
बटेश्वर धाम में 140 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास एव लोकार्पण के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म स्थली ग्राम बटेश्वर के प्रत्येक घर घर में लड्डू के पैकेट बटवाये गये। बाबा बटेश्वर नाम के दरबार में पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बाबा का अभिषेक किया और 140 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हमारे इस तीरथ को अनदेखी का शिकार बनाऐ रखा। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां एक ओर हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को भव्य रूप प्रदान कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश को गुडों और माफियाओं से मुक्त करने का अभियान चला रही है। उन्होने कहा कि बटेश्वर में पर्यटन विकास होगा और यहां के लोगों को रोजी रोजगार मिलेगा। इससे खुशी की बात क्या हो सकती है और इसी लिये बाबा बटेश्वर नाथ का प्रसाद के लडडू घर घर पहुंच रहे हैं।
वहीं ग्रामवासी भी बाबा का प्रसाद पाकर बहुत ख़ुश नज़र आये । इस पूरे लड्डू वितरण के कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, खण्ड सम्पर्क नितिन गोस्वामी, खण्ड कार्यवाह सोनम गोस्वामी, प्रबन्धक मंदिर अजय भदोरिया, शिव ओम गोस्वामी, सचिन बाजपेयी , आकाश गोस्वामी, आदित्य शर्मा, रवींद्र बघेल, रघुवीर वर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।