आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पहला केस, दूरबीन विधि से निकाली किडनी, मरीज के पेट में किए गए चार छेद.
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पीठ में दर्द और पेशाब में खून की समस्या से पीड़ित टेढ़ी बगिया निवासी मरीज भर्ती हुआ। यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रशांत लवानियां ने उसकी जांच कराई, तो गुर्दे में किडनी स्टोन (Stag Horn) और किडनी ट्यूमर, किडनी का कैंसर था। मरीज की जान बचाने के लिए गुर्दा निकालने का निर्णय लिया गया।
चार छेद कर निकाल दी किडनी
डॉ. प्रशांति लवानियां ने मरीज की लेप्रोस्कोपिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी की, इसमें दूरबीन विधि से किडनी को निकाला गया, इसके लिए पेट में चार छेद किए गए। किडनी निकलने के बाद मरीज ठीक है। यह एसएन का पहला केस है जिसमें दूरबीन विधि से किडनी निकाली गई है।