Agra News: Lathmar and flowers Holi played in Holi Milan ceremony…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होली भले ही खत्म् हो गई हो लेकिन होली मिलन समारोह चालू हैं. आज होली मिलन में ब्रज की लट्ठामार और फूलों की होली का लिया आनंद
श्री गिरिराज जी सेवक मण्डल परिवार ने किया आयोजन
होली खेल रहे नंदलाल….जैसे गीतों पर झूमते हुए श्री गिरिराज जी सेवक मण्डल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। ठंडाई और गुझिया की मिठास संग फूलों की होली का आनंद जहां आनंदित कर रहा था वहीं ब्रज की लट्ठामार होली ने जैसे आयोजन में उत्साह का संचार कर दिया। गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित हैवल्स गार्डन में श्री गिरिराज जी सेवक मण्डल के होली मिलन समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, अजय अवागढ़ एवं धन कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद कार्यक्रम में चढ़ा ब्रज की होली का रंग। वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, फूलों की होली और लट्ठामार होली से सभी को उल्लासित किया।
इस अवसर पर गिरिराज जी के सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुन्दर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, महंत गौरव गिरी,नीरज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनीष बंसल, योगेश बंसल, बसंत गुप्ता, धर्म गोपाल मित्तल, आरएस गुप्ता, नितिन अग्रवाल, मातृशक्ति सीमा गोयल, स्वीटी अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, सोनाली बंसल, प्राची अग्रवाल, निधि अग्रवाल, आरती बंसल आदि उपस्थित रहे।