Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: The groom arrested for cheating and going for second marriage…#agranews
आगरालीक्स…शादी में दावत खा रहे बाराती, दूसरी ओर चल रही थी सात फेरों की तैयारी. फिर हुआ ऐसा खेल, एक—एक कर खिसकने लगे बाराती और दूल्हा पहुंचा जेल
यूपी के एटा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शादी के दौरान सात फेरे होने से पहले दूल्हे की सच्चाई सामने आ गई. सच्चाई सामने आते ही समारोह में पहुंची पुलिस ने दूल्हे को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
जानें क्या है मामला
एटा के कोतवाली देहात स्थित रिसॉर्ट दखवानी में बुधवार को बुलंदशहर के गांव हरनाम सिंह से बारात आई थी. दूल्हा कपिल की बारात यहां धूमधाम से निकाली गई. बाराती भी नाचते गाते हुए रिसॉर्ट पर पहुंचे. यहां लड़की पक्ष ने भव्य तरीके से बारात की अगवानी की और फिर शादी के कार्यक्रम शुरू कर दिए गए. जयमाला का आयोजन भी धूमधाम से किया गया जिसके बाद बाराती भी खाना खाने लगे. एक ओर जहां बाराती दावत का लुत्फ उठा रहे थे तो वहीं दुल्हन पक्ष की ओर से सात फेरों की तैयारियां की जा रही थी. तभी अचानक मैरिज होम में शोर शराबा होने लगा.

मैरिज होम में पहुंचे कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. जब जानकारी की गई तो ये लोग कोई और नहीं बल्कि दूल्हे की पहली पत्नी के भाई थे. उन लोगों ने दूल्हे की हकीकत जब दुल्हन पक्ष के लोगों को बताई तो उनके होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर बुलाया गया. दुल्हन पक्ष के लोग शादी में खर्च हुए 15 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. इधर मामला बढ़ता देख एक—एक बाराती वहां से खिसक निकले. पुलिस ने दूल्हा कपिल और उसके पिता बाबूराम को पकड़ लिया. दूल्हन के पिता की तहरीर पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दूल्हे को जेल भेज दिया है.