Agra News: Leaders Agra congratulated King Dashrath Bane (Santosh Sharma) and Queen Kaushalya (Lalita Sharma) by crowning them…#agranews
आगरालीक्स….लीडर्स आगरा ने किया राजा दशरथ बने (संतोष शर्मा) व रानी कौशल्या (ललिता शर्मा) का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन…श्रीराम की बारात का है इंतजार
मिथिला नगरी के लोग श्रीराम की बारात को लेकर उत्साहित हैं। श्रीराम की बारात के स्वागत में जनकपुरी सजाई जा रही है। वहीं ढोल नगाड़ों संग से श्रीराम की बारात को मिथिला में लेकर आने के लिए राजा दशरथ व रानी कौशल्या का स्वागत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज लीडर्स आगरा, तपन फाउंडेशन, राजेश अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पैराडाइज अपार्टमेंट मे राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या की स्वरूप ललिता शर्मा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
राजा दशरथ व रानी कौशल्या के आगमन की खुशी में अपार्टमेंट को फूलों व रोशनी से सजाया गया। आगमन पर पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों से भक्तिमय संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया। सपरिवार पहुंचे राजा जनक (संतोष शर्मा) का अभिनन्दन सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), डॉ. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, कैलाश मंदिर के महन्त निर्मल गिरि, रजनी अग्रवाल, सुनील जैन ने चांदी का मुकुट पहनाकर व इलायची की माला व शॉल पहनाकर किया। इस अवसर पर संतोष शर्मा ने कहा कि राजा दशरथ बनने का सौभाग्य मिलना श्रीहरि के आर्शीवाद और कृपा के बिना सम्भव नहीं था।
बताया कि उनके घर में भी विवाह के उत्सव जैसा माहौल है। लोग बधाईयां दे रहे हैं। यह बहुत की रोमांचकारी अनुभव है। वहीं ललिता शर्मा ने स्वागत के सभी लीडर्स आगरा व सभी मिथिलावासियों को धन्यवाद दिया। कहा कि धूमधाम से श्रीराम की बारात मितिला में लाने के लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। संचालन सुनील जैन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप सुरेश चंद गर्ग, डॉ ज्ञानप्रकाश गुप्ता, महंत निर्मल गिरी, रजनी अग्रवाल,पार्षद शरद चौहान,जनकपुरी महोत्सव के कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा हरिकांत शर्मा,सुशील जैन,राहुल जैन, आयुषी गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, राजदीप ग्रोवर, विनीता जादौन, अंजलि गुप्ता,सुनील बग्गा,श्रीस्टि दुबे,, स्वीटी चौहान, मेहरवान खान, डॉ ज्योति बुद्धिराजा , मधु जैन, ऋतुराज दुबे, सुनीता शर्मा,राजू सविता, रवि गिड़वानी, सीमा सिंघल, ममता सिंघल,मधु जैन, अभिषेक से आदि उपस्थित थे।