आगरालीक्स…वार्म होल के माध्यम से भविष्य में एक ब्रह्मांड से दूसरे ब्रह्मांड तक यात्रा संभव. आगरा के डीबीआर विवि में हुआ वार्महोल और जनरल थ्योरी आफ रिलेटिविटी पर व्याख्यान….
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित गणित विभाग में शनिवार को व्याख्यान का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफ संजीव कुमार द्वारा कुलपति प्रोफ आशु रानी के निर्देशन मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नागपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जी एस खाडेकर रहे जिन्होंने वार्महोल तथा जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में प्रोफ़ेसर खाडेकर ने बताया वार्म होल ब्लैक होल तथा वाइट होल के बीच का काल्पनिक टनल है. उन्होंने यह भी बताया की यदि इस विषय पर अधिक खोज किया जाए तो भविष्य में वार्म होल के माध्यम से एक ब्रह्मांड से दूसरे ब्रह्मांड तक यात्रा संभव है, साथ ही प्रोफ खांडेकर ने सभी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

आज के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ आशु रानी, पूर्व कुलपति जौनपुर यूनिवर्सिटी प्रोफ सुंदरलाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के विषयों पर एक्सपर्ट्स के लेक्चर्स छात्रों के बहुत काम आते हैं और सभी विभागों को दूसरी यूनिवर्सिटी से एक्सपर्ट्स को बुलाकर विद्यार्थियों से रूबरू कराना चाहिए। कार्यक्रम में प्रोफ संजय चौधरी, CSTT के पूर्व निदेशक प्रो अवनिष कुमार आदि उपस्थित रहे और सबने ही अपने विचार विषय पर साझा किए। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की शिक्षिका डॉ श्यामली गुप्ता द्वारा किया गया।