आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में शहीद स्मारक पर जल्द लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है, सुभाष पार्क में चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम।
एडीए द्वारा संभाष पार्क और शहीद स्मारक में कार्य कराए जा रहे हैं। एडीए वीसी एम . अरुन्मोली में निरीक्षण किया।
सुभाष पार्क में चिल्ड्रन पार्क
सुभाष पार्क में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण/उद्यानीकरण कार्य जो जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मिया बाकी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया । निर्देश दिए गए की कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ अतिरिक्त मैनपावर लगाकर नियत समय सीमा में शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कराये जाये।
शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो
शहीद स्मारक पर कराये जा रहे लाइट एण्ड साउंड एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य यथा-फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथवे आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निर्देश दिए गए की सिविल विद्युत के कार्य गुणवत्ता के साथ नियत समय सीमा में शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कराये जाये।