आगरालीक्स आगरा में आज से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सफाई अभियान, 22 से 26 जनवरी तक रोशनी में नहाएंगे विश्वविद्यालय के परिसर और कॉलेज।
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा पर शासन ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों के भवनों को प्रकाशित किये जाने की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर विवि में भी आयोजन होंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भी कार्यक्रम होंगे। इन सभी आयोजनों को सुचारु रूप में आयोजित करने के लिए कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार की ओर से कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी में दाऊदयाल संस्थान के निदेशक प्रो. संतोष बिहारी शर्मा, सेठ पदमचंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो. बृजेश रावत, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. मनुप्रताप के साथ दाऊदयाल संस्थान के डॉ. केके पचौरी और विवि अभियन्ता को शामिल किया गया है।