आगरालीक्स…आगरा में 21 अगस्त को रहेगी छुट्टी.
सावन के तीसरे सोमवार को पड़ने वाले कैलाश मेले को लेकर आगरा में छुट्टी रहेगी. सावन का तीसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ रहा है, ऐसे में सोमवार 21 अगस्त को आगरा के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. बता दें कि इस बार सावन का महीना दो माह का रहा जिसमें एक माह पुरुषोत्तम मास का रहा है. ऐसे में सावन के दो सोमवार शुरू में पड़ गए और अब दो सोमवार पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद पड़ रहे हैं. ऐसे में तीसरा सोमवार 21 अगस्त को है.
आगरा में कैलाश मेले पर स्थानीय अवकाश रहता है, इसके पीछे अंग्रेजों के जमाने का आदेश है, जो कि अभी तक चला आ रहा है. इतिहासकार बताते हैं कि एक बार निःसंतान अंग्रेज कलक्टर मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा की. मंदिर के महंत के कहने पर उन्होंने यहां मन्नत मांगी थी. कैलाश महादेव के आशीर्वाद से उनके घर संतान हुई जिसके बाद अंग्रेज कलक्टर ने कैलाश मेला पर स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया. तब से ये परंपरा चली आ रही है.