Agra News: Nagar Nigam launched campaign against encroachment, broke ramps in front of houses…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की कॉलोनियों में लोग घरों के आगे बड़ी—बड़ी रैम्प बना लेते हैं. नालियां चोक हो जाती है. नगर निगम ने आज इन रैम्पों को तोड़ा..जानिए कहां हुआ एक्शन
नगर निगम की ओर से आज कमला नगर मुख्य बाजार मार्ग पर मुगल रोड से कृष्णा टावर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. अतिक्रमण के दौरान नगर निगम की टीम ने घरों के बाहर बनीं सात पक्की स्थायी रैम्पों को तोड़ते हुए 17 ठेल ढकेल व 16 काउंटरों को हटाया. मौके पर सहायक अभियंता एसके ओझा, अवर अभियंता इंद्रजीत, पुलिस बल, एसएफआई रोहित सिंह व प्रवर्तन दल मौजूद रहा.

इतना जुर्माना वसूलना गया
अतिक्रमण पर 4 हजार रुपये
अवैध डेयरी पर 1500 रुपये
यहां भी चला अभियान
इसके अलावा औद्योगिक संस्थान नुनिहाई में भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 11 अवैध खोखे, 5 तिरपाल व 25 ठेल ढकेलों को हटवाया गया. जगदीशपुरा क्षेत्र में पशु चिकित्सा एवं कलयाण अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध डेयरी संचालन के दृष्टिगत भैंसों को पकड़ने का अभियान चलाया गया.