आगरालीक्स…( Agra News ) आगरा में ज्वैलरी शोरूम से तिजोरी चोरी कर ले गए चोर। सीसीटीवी की जांच में जुटी पुलिस। ( Agra News : Locker stolen from Naveen Jeweller Agra)
आगरा के दयालबाग निवासी देवेंद्र त्यागी की नवीन ज्वैलर्स के नाम से एत्मादपुर में बरहन रोड पर दुकान है। रविवार रात को वे दुकान बंद कर गए थे, सुबह दुकान के शटर टूट होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी।
तिजोरी निकाल ले गए चोर
ज्वैलर्स देवेंद्र त्यागी ने पुलिस को बताया कि दुकान में तिजोरी थी, शटर तोड़ने के बाद चोर तिजोरी ले गए। पुलिस ने छानबीन की, करीब एक किलोमीटर की दूरी पर तिजोरी मिली, तिजोरी के भी ताले टूटे हुए थे। ज्वैलर ने बताया कि तिजोरी में ज्वैलरी रखी थी उसे चोर ले गए।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
चोरी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई, पुलिस सीसीटीवी की जांच में जुटी है।