आगरालीक्स …आगरा में 20 घंटे बाद आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट की मतगणना शुरू हो जाएगी, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जानें किसे मिलेगा मतगणना स्थल में प्रवेश।
आगरा में मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना होगी, इसके लिए सोमवार को गल्ला मंडी फिरोजाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग की।
सांसद, मंत्री, विधायक तथा सरकारी सुरक्षा प्राप्त आदि व्यक्ति मतगणना अभिकर्ता नहीं बनेंगे, आगरा -18 (अ.जा.) में प्रत्येक विधानसभावार 14-14 कुल 56 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना हेतु 14 टेबल लगेंगी जलेसर विधानसभा की मतगणना जनपद एटा में संपन्न होगी। इसी प्रकार फतेहपुर सीकरी-19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु 14-14 कुल 70 टेबल लगाई जाएंगी तथा 14 टेबल डाक मतपत्रों हेतु स्थापित होंगी। गणना की प्रक्रिया को देखने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी विधानसभावार 15-15 मतगणना अभिकर्ता एवं डाक मतपत्रों की गणना हेतु मेजों के अनुसार 14- 14 मतगणना अभिकर्ता अनुमन्य होंगे। समस्त प्रत्याशी मतगणना स्थलों पर अपने गणना अभिकर्ताओं को खानपान व्यवस्था हेतु एक एक वाहन अनुमन्य होगा जिसका प्रयोग 09 से 10 बजे तथा 01से 02 बजे के बीच कर सकते हैं, ( Loksabha election 2024 counting start in Agra after 20 hours )
5 -5 पर्ची का वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से किया जाएगा मिलान
मतगणना के दौरान 18-आगरा (अ०जा०) एवं 19 फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा आयोग के निर्देशानुसार रेण्डमली 05-05 मतदेय स्थलों की पर्ची निकाल कर उनकी वी०वी०पैट मशीनों की पर्चियों को निकाल कर गिनती की जाएगी तथा सी०यू० की संख्या से मिलान कर उनको लिफाफे में रखकर सील किया जाएगा। उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।मतगणना समाप्ति उपरान्त 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर की मतदेय स्थलवार वी०वी०पैट मशीनों की पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में रखकर उनको सीक्रेट सील से सील किया जाएगा तथा समस्त मतदेय स्थलवार लिफाफो को स्टील बाक्स में रखकर उस स्टील बाक्स को सील कर मतगणना वाले प्रपत्रों के सील्ड स्टील बाक्सों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा में चिन्हित दुकान के स्ट्रांग रूम में सील किया जाएगा।