आगरालीक्स…आगरा में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाइडस्पीकर्स. 405 लाउडस्पीकरों को किया गया चेक. 187 अवैध लाइडस्पीकर्स उतरवाए. दी गई ये चेतावनी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर अधिक आवाज करने वाले और अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर्स को हटवाने के निर्देश हर जिले में दिए गए हैं. इसके तहत आज आगरा पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 अवैध लाउडस्पीकर्स को हटवाया गया.#AgraPolice द्वारा धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर लगे 405 लाउडस्पीकरों को किया गया चैक. इस दौरान 94 लाउडस्पीकर पाए गए मानक के विपरीत पाए गए. 79 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर मानकों के अनुरूप कराया गया तो वहीं धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों से 187 अवैध लाउडस्पीकर्स को हटवाया गया.

विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. आगरा कमिश्नरेट में रविवार और सोमवार को यह अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से लाउडस्पीकर्स को लगवाने वालों को चेतावनी दी गई. भविष्य में लाउडस्पीकर की आवाज मानकों से अनुसार रखने एवं उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जाएगा. जिले में यह कार्रवाई लगातार चल रही है और आगे अभी ओर भी लाउडस्पीकर उतारे जा सकते हैं.

- 27 November 2023 Agra News
- 27 November 2023 Agra Nwes
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Loudspeakers were removed from religious places in Agra. 405 loudspeakers were checked. 187 illegal loudspeakers removed...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news