Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra News: Maa Durga’s pandal is decorated during Navratri festival…#agranews
आगरालीक्स…भोले की भस्म आरती और शेरा वाली मां के स्वरुप देख भक्त हुए भाव विभोर. नवरात्रि उत्सव में सजाया गया है मां दुर्गा का पांडाल
नवरात्रि का उत्सव है.आवास विकास में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमंडल के सहयोग से मां दुर्गा के नवरात्रि के नौ दिनों में यह उत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.धार्मिक आयोजन पूरे शहर के वातावरण को भक्तिमय मना रहा है। सुबह विशेष पूजा अर्चना की गूंज और शाम ढलते ही भजन संध्या आरती और फिर शहरवासियों को पूरी तरह से भगवान की भक्ति की ओर डूबो रही है। रात के समय आयोजित होने वाली विशेष आरती व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
मंगलवार रात को आयोजित मनमोहक झांकियां में कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।मां काली की झांकी के साथ साथ राधा कृष्ण झांकी, भगवान कृष्ण की झांकी,भोलेनाथ भस्म आरती गणो के साथ,शेरावाली मां को देख श्रद्धालु गदगद हो गए। कई भक्त तो भजनों की धुन एवं झांकियों के दौरान झूमने को मजबूर हो गए।भक्तों का उत्साह इस आयोजन में भाग लेने को लेकर देखते ही बन रहा था जबकि कलाकारों ने भी झांकियों को बेहतर बनाने के लिए अपनी कला में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। झांकियों के उपरांत भगवान की आरती आरती के मुख्य अतिथि प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी,गौरव शर्मा पार्षद नगर निगम,भजन गायक प्रीति शर्मा,निक्की भगत द्वारा पूजा अर्चना कराई गई. कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के डॉ मदन मोहन शर्मा सयोजक,लंकेश दीपक सारस्वतआयोजक,गब्बर राजपूत व्यवस्थापक, अरुण श्रीवास्तव स्वागताध्यक्ष,नकुल सारस्वत,भगवान दास गोयल,भीकम चंद्र बिंदल,संतोष पांडे, ज्वाला राठौर,कुलदीप तोमर,दीपू चौहान,महेंद्र सिंहरावत,अम्बिका,आदिसदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।