आगरालीक्स…आगरा में सावन के महीने में बेटियों (अनाथ) को मिलेगा मायके का लाड-प्यार. माधवी अग्र महिला मण्डल द्वारा 6 अगस्त को आयोजित किया जाएगा माधवी बेटियों (अनाथ) का मायका कार्यक्रम
40 से अधिक बेटिया परिवार संग मनाएंगी सावन का उत्सव
सावन के महीने में अनाथ बेटियों को भी मायके जैसा प्यार और दुलार मिलेगा। वह अपने परिवार संग माधवी अग्र महिला मण्डल द्वारा 6 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंने पहुंचेंगी। बेटियां मण्डल की सदस्याओं संग रात्रि निवास भी करेंगी और अपने सुख-दुख बांटेंगी। इस अवसर पर बेटियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उपहारों के साथ 7 अगस्त को बेटियों को विदाई दी जाएगी।
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 6 अगस्त को दोपहर तीन बजे से बेटियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उनके हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी। मण्डल की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल व महामंत्री ऊषा बंसल ने बताया कि श्रीमद्दयान्द अनाथालय की विवाहित बेटियों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसमें अनाथालय की अविवाहित बेटियां भी भाग लेती हैं। उद्देश्य सावन के महीने में अन्य बेटियों की तरह अनाथ बेटियों को भी चाची, ताई और मां का प्यार और दुलार देना है। बेटियां भाईयों के कलाई पर राखी बाधेंगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 7 अगस्त को दोपहर दो बजे बेटियों को ढेरों उपहारों और नम आंखों के साथ ससुराल के लिए विदा किया जाएगा।