आगरालीक्स….Agra News : आगरा में रात में युवती ने अपने ब्वाय फ्रेंड को बुला लिया। तभी पति आ गया, ब्वाय फ्रेंड को अर्धनग्न अवस्था में संदूक में बंद कर दिया, जमकर पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल। ( Agra News : Man caught wife boyfriend in box, beat up#Agra )
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रविवार को परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण छत पर सोने चले गए। युवती अपने कमरे में सो रही थी, रात में युवती से मिलने के लिए उसका ब्वाय फ्रेंड आ गया। रात 11.30 बजे युवती का पति पानी पीने के लिए छत से नीचे आया तो उसे कमरे में किसी युवक की आवाज सुनाई दी। कमरा अंदर से बंद था, उसने पत्नी से कमरा खोलने के लिए कहा।
कमरे में तलाशी ली लेकिन कोई नहीं मिला
पत्नी के कमरे का दरवाजा खोलने के बाद पूरे कमरे की तलाशी ली, बेड के नीचे देखा लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। युवक ने पत्नी से पूछा तो उसने भी कह दिया कि कमरे में तो कोई नहीं दिया, काफी देर तक कमरे में तलाशी ली, परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए।
संदूक खोलते ही अर्धनग्न अवस्था में मिला ब्वाय फ्रेंड
युवक की नजर संदूक पर पड़ी, उसकी एक तरफ की कुंडी अंदर की तरफ थी जिससे संदूर के अंदर बंद ब्वाय फ्रेंड सांस ले सके। युवक ने जैसे ही संदूक खोला उसके अंदर अर्धनग्न अवस्था में उसकी पत्नी का ब्वाय फ्रेंड बैठा हुआ था। युवक के साथ ही परिवार के लोगों ने जमकर उसकी पिटाई लगाई, शोर मचने पर आस पास के लोग भी आ गए। पिटाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
एक साल से युवती से प्रेम प्रसंग
पूछताछ में संदूर में अर्धनग्न हालत में मिले युवक ने बताया कि उसके युवती से एक साल से प्रेम प्रसंग हैं। परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे तो युवती ने फोन कर उसे अपने पास बुलाया था। उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।