आगरालीक्स ..( Agra News Update) ..आगरा की पॉश कॉलोनी में अजब गजब चोरी, स्कूटी से आया युवक गेट पर टंगे कपड़े चोरी कर ले गया। वीडियो देखें। ( Agra News : Man steal clothes from Colony, CCTV Footage)
आगरा पुलिस के टिवटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। यह वीडियो ताजगंज क्षेत्र की पाश्र्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी का बताया गया है। इसमें बैंककर्मी रहते हैं, सीसीवीटी फुटेज में स्कूटी से आते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है। वह स्कूटी को खड़ी करता है, उसकी डिग्गी को खोली और कान पर फोन लगाते हुए एक घर के गेट के बाहर पहुंच गया।
कपड़े लिए और डिग्गी में रखकर भाग गया
युवक ने घर के गेट पर खड़े होकर मोबाइल कान पर लगा लिया, इसके बाद उसने गेट पर टंगे पकड़े उठाए और तेजी से स्कूटी की तरफ गया। स्कूटी की डिग्गी में कपड़ों को रखने के बाद युवक फरार हो गया है।