Election Commission may declare election date for Jammu & Kashmir & three other states
नईदिल्लीलीक्स…. निर्वाचनआयोग आज जम्मू कश्मीर सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर सकता है। आज प्रेसवार्ता। ( Election Commission may declare election date for Jammu & Kashmir & three other states)
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता बुलाई है। इसमें जम्मू कश्मीर सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है। जम्मू कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे, इसके बाद 2018 में सरकार भंग हो गई थी। भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन कर 2014 के विधानसभा चुनाव लड़े थे। 2018 में सरकार गिर गई थी।
इन राज्यों में होने हैं चुनाव
जम्मू कश्मीर
हरियाणा में 2019 में चुनाव हुए थे, नवंबर 2024 में कार्यकाल पूरा हो रहा है।
महाराष्ट्र में भी 2019 में चुनाव हुए थे, नवंबर 2024 में कार्यकाल पूरा हो गया है
झारखंड में सरकार का कार्यकाल जनवरी 2025 में पूरा होगा, यहां भी चुनाव हो सकते हैं।