Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Many actors like Anupam Kher, Sai Manjrekar, Ila Arun are shooting for the film in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अनुपम खेर, साईं मांजरेकर, इला अरुण जैसे कई कलाकार कर रहे फिल्म की शूटिंग. ताजनगरी में होगी 90 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग…
ताजनगरी में इस समय फिल्मी कलाकार जुटे हुए हैं. अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री साईं मांजरेकर और इला अरुण जैसे कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए हुए हैं. इनके अलावा अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी, परेश गनात्रा भी आए हुए हैं. बुधवार को फिल्म की शूटिंग के कई दृश्य होटल ताज ओरिएंट में फिल्माए गए. सूत्रों के अनुसार फिल्म में नए हीरो का डेब्यू हो रहा है. फिल्म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग आगरा में और 10 प्रतिशत शूटिंग मुंबई में होगी. बॉलीवुड अपडेट के अनुसार आगरा में अनुपम खेर की इस नई फिल्म का नाम दुर्गामती है. यह फिल्म आगरा की अपर मिडिल क्लास फैमिली के ऊपर बेस्ड होगी.
मंगलवार को बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अनुपम खेर अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे हैं. उन्होंने आगरा को खूबसूरत शहर बताते हुए ताजनगरी के एरियल व्यू का एक वीडियो भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी नई फिल्म के लिए आगरा में आ चुका हूं. यहां मैं अपनी 532वीं फिल्म शुरू करने जा रहा हूं. जल्द ही फिल्म की जानकारी दी जाएगी. जय हो