Agra News: Many schools are opening in Agra on 2nd October. Parents confused about the message…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 2 अक्टूबर को कई स्कूल खुल रहे हैं. मैसेज को लेकर पेरेंट्स कन्फ्यूज्ड….
2 अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अवकाश रहता है. इस दिन बैंक से लेकर स्कूलों में छुट्टी रहती है लेकिन आगरा में कई स्कूल कल यानी 2 अक्टूबर को खुल रहे हैं. पेरेंट्स के पास स्कूल की टाइमिंग को लेकर मैसेज भी भेजा गया है. कई स्कूलों में गांधी जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके कारण स्कूलों को आधे समय के लिए खोलकर बच्चों को बुलाया जा रहा है.
इस तरह के आए हैं मैसेज
Dear Parent,
On 2/10/24 (Wed) for Std I to XII the School Timing: Class 07:20 a.m. to 11:00 a.m.
Principal
St.Conrad’s Inter College, Agra”