आगरालीक्स…आगरा दिल्ली हाइवे पर सुबह कोहरे में टकराई कई गाड़ियां. जाम लग गया…
आगरा दिल्ली हाइवे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां टकरा गईं. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वाहनों के टकराने के कारण यहां कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने जाम खुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए हाइवे से हटवाया.
घटना मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में हुई है. आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. करीब सात बजे ईंटों से भरे ट्रैक्टर में एक ट्रक जा खुसा. इससे हाइवे पर ईंटें बिखर गईं और ट्रक वहीं खड़ा रह गया. इस पर ट्रक के पीने दो ट्रक और एक कंटेनर भी जा घुसा. हादसे के बाद यहां जाम की स्थिति बन गई लेकिन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने यातायात सुचारू कराया.