आगरालीक्स…आगरा की इन 8 कॉलोनियों के नक्शे होंगे कैंसिल. 20 साल पहले बनीं थीं ये कॉलोनियां, एडीए अब लेगा एक्शन. खरीदार बोले—हम तो फंस गए. जानें कौन सी हैं वो 8 कॉलोनी
आगरा में अजीब मामला सामने आया है. 20 साल पहले बनीं 8 कॉलोनियों के नक्शों को आगरा विकास प्राधिकरण नक्शा कैंसिल कराएगा. शमसाबाद के रजरई रोड पर बनीं इन 8 कॉलोनियों का 20 साल पहले नक्शा पास हुआ था, बिल्डरों ने इन कॉलोनियों में नाली, सड़क, बिजली जैसे बुनियादी विकास नहीं कराए, एसे में अब एडीए इन आठों कॉलोनियों के नक्शा निरस्त करेगा. एडीए के इस एक्शन से कॉलोनियों में प्लॉट लेने वाले खरीदार परेशान हैं. उन्हें समझ ही नही आ रह है कि वे अपनी परेशानी कैसे दूर करें.
ये हैं 8 कॉलोनी
जिन 8 कॉलोनियों के नक्शे निरस्त किए जाने हैं उनके नक्शे 2002 से लेकर 2006 तक पास हुए थे. इन कॉलोनियों में श्याम विहार, मनीक्षीपुरम फेज वन, माधव विहार फेज 2, रमन कुंज, सरोजनी नगर एक्सटेंशन, श्याम धाम फेज वन, बृज एन्क्लेव, कृष्ण एन्क्लेव हैं.
62 कॉलोनियों में से 54 में मिली बसावट
शमसाबाद के रजरई में 62 से अधिक कॉलोनियां एडीए से स्वीकृत हैं लेकिन इनमें विकास कार्य नहीं हुए हैं. सीवेज सड़कों पर बहता है. एडीए ने इन कॉलोनियों का सत्यापन कराया तो 62 में से 54 कॉलोनियों में बसावट मिली. जिन 8 कॉलोनियों में बसावट नहीं मिली उनमें प्लॉट खरीददार व हितधारकों से आपत्ति मांगी गई. आपत्ति दर्ज नहीं कराने पर 8 कॉलोनियों का नक्शा निरस्त की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि जिन आठ कॉलोनियों को नक्शा निरस्तीकरण के नोटिस भेजे गए हैं, उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाए हैं. अगर एसटीपी बना लेते हैं तो नक्शे निरस्त नहीं किए जाएंगे.