Agra News: A person who had come to attend a wedding in Agra was strangled to death…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी में आए व्यक्ति का मर्डर. गला घोंट कर मार डाला. शादी वाले घर में मचा कोहराम
आगरा में शादी में शामिल होने वाले एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना थाना फतेहाबाद के गांव मीठपुरा की है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह फिरोजाबाद में लोक निर्माण विभाग का चतुर्थ श्रेणी कम्रचारी है. आज सुबह लाश मिलने से शादी वाले घर में कोहराम मच गया.
मौसेरे भाई के बेटे की शादी में आए थे रामप्रकाश
फिरोजाबाद के मढैया तिवाहा गढ़ी में रामप्रकाश पुत्र देवी सिंह रहते थे. रामप्रकाश लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. उनके मौसेरे भाई नवल सिंह निवासी मीठपुरा गांव फतेहाबाद के बेटे की शादी थी. रामप्रकाश शादी में शामिल होने आए थे. रात में दावत खाने के बाद वह मामा के बेटे प्रेम सिंह के साथ सोने के लिए ट्यूबबैल पर चले गए. रात को प्रेम सिंह किसी परिचित के साथ वहां से बाइक पर बैठकर चले गए. आज सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए यहां पहुंचे तो रामप्रकाश का शव पड़ा हुआ था. रामप्रकाश के गले में स्वाफी थी.
रामप्रकाश की हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई और सूचना पर पुलिस आ गई. इधर हत्या के बाद शादी वाले घर में भी कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जांच की जा रही है. मृतक के बड़े बेटे अनिल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.