आगरालीक्स…आगरा में धनतेरस पर बाजार गुलजार लेकिन जाम ने किया परेशान. मुख्य बाजारों से लेकर एमजी रोड, हाइवे पर भी जाम की बनी रही कंडीशन…
आगरा में आज धनतेरस को लेकर मार्केट खूब जगमगाया. बाजार में खरीददारों की भीड़ दिखी, खासकर शाम को तो बाजारों में ग्राहकों की जबर्दस्त चहलकदमी नजर आई. दीपोत्सव को लेकर बाजार भी पूरी तरह से सजकर तैयार हैं. आकर्षक रोशनी से बाजार जगमग हो रहे हैं तो इधर धनतेरस पर ग्राहकों की अच्छी संख्या को देखकर व्यापारियों के चेहरे पर भी चमक दिखाई दी. शुक्रवार को लोगों ने ज्वैलरी, सोने—चांदी के सिक्के व मूर्तियां, इलेक्ट्रॉकि सामान, गिफ्ट आइटम, बर्तन, मोबाइल, बाइक, कार, स्कूटी से लेकर घर की साज सजावट का सामान भी जमकर खरीदा. व्यापारियों को उम्मीद है कि आगरा में इस बार धनतेरस पर कारेाबार काफी अच्छा जा सकता है.
शुक्रवार को दोपहर से ही आगरा के न्यू आगरा मार्केट, सिकंदरा, सिंधी बाजार, राजा की मंडी, शाहगंज, रूई की मंडी, राजेंद्र मार्केट, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, सुभाष बाजार, बिजलीघर, कमला नगर, बल्केश्वर, सदर सहित एमजी रोड पर भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई. शाम को तो कई प्रमुख बाजारों में निकलना तक मुश्किल था. इस दौरान महिलाओं से लेकर बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने जमकर खरीदारी की. बाजारों में देर रात तक लोगों की भीड़ रही.