आगरालीक्स…आगरा में विवाहिता की मौत. रात को गई थी ससुराल, सुबह फोन आया मौत हो गई है…दो साल का बेटा
आगरा के वजीरपुरा में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता रात को ही अपने मायके से ससुराल आई थी और आज सुबह ससुराल से मायके फोन आया कि उसकी मौत हो गई है. हैरान परेशान परिजन वहां पहुंचे तो बेटी की लाश देखकर बिलख उठे. उन्होंने ससुरालियों पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
सदरभट्टी की रहने वाली यासरीन की शादी चार साल पहले वजीरपुरा में रहने वाले शादाब से हुई थी. बताया जाता है कि लंबे समय से पति—पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और यासीन कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी. मायकेवालों का आरोप है कि शादाब उसे लेने के लिए भी नहीं आता था. उन्होंने कहा कि लेकिन गुरुवार रात को शादाब उसे लेने आया और रात 8 बजे दोनों घर से निकले थे. आज सुबह फोन आया कि यासीन की मौत हो गई है. हैरान परेशान परिजन ससुराल पहुंचे तो वहां बेटी की लाश पड़ी हुई थी.
अपनी बेटी का शव देखकर मां बेहोश हो गई. यासरीन का दो साल का बेटा भी है. ससुराल वालों का कहना है कि यासरीन ने फांसी लगा ली है. वहीं मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुरालियों ने यासरीन की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.