Agra News: Mayor inspected Balkeshwar Ghat regarding Chhath Puja…#agranews
आागरालीक्स…आगरा के यमुना घाटों को देखने पहुंची मेयर. सख्त आदेश—छठ पूजा को लेकर महिलाओं को हुई परेशानी तो खैर नहीं…सफाई न होने पर निगम कर्मचारियों ने लगाई फटकार
छठ पूजा को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह एक्शन मोड में आ गई हैं। सोमवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को बल्केश्वर घाट पर मिली अव्यवस्थाओं और क्षेत्रीय नेताओं की शिकायत पर मंगलवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और निगम की पूरी टीम के साथ में बल्केश्वर क्षेत्र और घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि छठ पूजा में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था महसूस हुई तो जिम्मेदारों को कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
मंगलवार से नहाय खाय के साथ में छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है, ऐसे में महापौर ने घाटों का निरीक्षण करने पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए, हर वक्त सभी घाटों पर सफाई कर्मचारी मौजूद रहें, गंदगी होने पर उसे तुरंत साफ करें। महापौर ने कहा कि सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए। पूजन के समय महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। उन्होंने कहा कि घाट पर जहां भी अंधेरा दिखे वहां पर अतिरिक्त लाइटें लगाई जाएं, जो लाइट खराब हो गईं हैं उन्हें दुरुस्त किया जाए महापौर ने घाटों पर बनाए गए अस्थायी स्नानागार की व्यवस्थाओं को परखते हुए उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि घाटों पर पेंटिंग और रंगोली बनाकर सौंदर्य कार्य भी कराए जाएं।
सभी घाटों पर हो व्यवस्था दुरुस्त
महापौर ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर शहर के सभी घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि बल्केश्वर घाट के अतिरिक्त दशहरा घाट, पार्वती घाट, सीताराम घाट, कैलाश और हाथी घाट पर भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। सभी घाटों पर सफाई और सौंदर्य कार्य के अलावा बैरिकेंटिंग भी लगाई जाएं।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी श्रद्धालु यह ध्यान रखें कि पूजा सामग्री आदि के लिए पॉलिथीन की जगह पर कपड़े आदि के थैले का प्रयोग करें। पूजा के बाद में कचरे को घाट पर उपस्थित डस्टबिन में ही डालें। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।