आगरालीक्स…संजय प्लेस में जनक महल बनना हुआ शुरू. मेयर ने कहा—बजट और विकास कार्य में नहीं आने दी जाएगी कमी…
संजय प्लेस में सजने जा रही जनकपुरी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जनकमहल बनाने काम स्टार्ट हो गया है. आज महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने किया जनकपुरी क्षेत्र का दौरा. उनके साथ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी रहे. मेयर ने यहाँ नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. महापौर ने अभी स्वीकृत कार्यों के अलावा नये कार्यों को भी जल्द स्वीकृति देने की बात कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम से बज़ट की कोई कमी नहीं आएगी.
जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने जनकमहल का भी निरीक्षण करवाया. उसके साथ ही बताया मुख्य मार्ग पर पेड़ों की डालें रोड के ऊपर आ रही हैं. इनसे झांकियों और रथ में परेशानी आएगी. महापौर ने अपर नगर आयुक्त को पेड़ों की छटाई सही से कराने को कहा, साथ ही समिति के पदाधिकारियों से सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे कार्य टिकाऊ हो सकें. महापौर ने पार्किंग के साथ आज़ाद पेट्रोल पम्प तक रोड का भी निरीक्षण किया.
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते किसी भी प्रकार के कार्यों में मेरा पूरा सहयोग रहेगा. अपनी निधि से भी विकास कार्य कराऊँगा. निरीक्षण से पूर्व जनकपुरी समिति के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मैं महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह का महिला समिति की पदाधिकारियों ने माला पटका पहनाकर स्वागत किया. साथ ही राजा जनक पीएल शर्मा ने पौधा भेंट किया. संचालन हीरेन अग्रवाल ने किया.