आगरालीक्स…आगरा के बिचपुरी स्थित कई दिन से बंद पड़े 36 एमएलडी प्लांट को लेकर मेयर का अल्टीमेटम. निरीक्षण के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ चालू
बिचपुरी स्थित 36 एमएलडी प्लांट कई दिनों से बंद पड़ा है। ऐसे में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह को पत्र लिखकर प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों महापौर ने महाप्रबंधक जलकल व अन्य अधिकारियों के साथ प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया था और प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। महापौर ने पत्र लिखकर निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं और नियत अवधि में प्लांट चालू न होने के संबंध में तीन दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उक्त प्लान्ट को चालू कराये जाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के उपरान्त भी उक्त प्लान्ट चालू नहीं कराया गया है जो कदाचित उचित नहीं है। महापौर ने पत्र में निकट भविष्य में आने वाले मानसून का जिक्र करते हुए कहा है कि बारिश आने पर शहर में सीवर ओवरफ्लो होने की विकराल समस्या हो सकती है, ऐसी स्थित्ति में यदि किसी प्रकार की माहमारी अथवा संक्रामक रोग फैलने की प्रबल आशंका है, जिससे शहरवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। महापौर ने पत्र में लिखा है कि भविष्य में यदि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नगर में किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए नगर निगम एवं जलकल विभाग के अधिकारी पूर्णरूप से उत्तरदायी होगें।
प्लांट न चालू होने पर हो सकता है गंभीर संकट
36 एमएलडी की क्षमता वाले प्लांट से मारुति एस्टेट, जगदीशपुरा, लोहामंडी, आवास विकास कॉलोनी, कलाकुज, श्यामनगर, शास्त्रीपुरम सहित कई क्षेत्र प्रभावित होते हैं। यदि समय पर प्लांट चालू नहीं होता है तो सीवर ओवरफ्लो होने का खतरा हो सकता है और आमजन को गंभीर समस्या का सामना कर पड़ सकता है।