आगरालीक्स… आगरा में किराना की दुकानों पर ओटीसी दवाओं का विरोध तेज हो गया है, मेडिकल स्टोर संचालक और थोक दवा कारोबारी विरोध कर रहे हैं।
मंगलवार को रायपुर रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक लालवानी ने आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष ब्रहृमभटट से जानकारी ली, साथ ही आने वाले दिनों में विरोध के लिए आंदोलन करने की बात कही। वहीं,
आगरा फार्मा एसोसिएशन की कल एक बैठक शंकर रिसॉर्ट में संपन्न हुई, आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आए महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल जी एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह,परमजीत सिंह, राणा चावला ने सरकार द्वारा किराना दुकानों से बिना लाइसेंस ओटीसी दवाओं के बिक्री करने के फैसले का पुरजोर विरोध किया और बताया कि इससे गंभीर परिणाम सामने आयेंगे बिना फार्मासिस्ट के खराब चिकित्सा,नकली और नशीली दवाओं के दुरुपयोग,स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में देरी,दवाओं की अधिक मात्रा से बीमारियों की अधिक घटनाओं ,दवा भंडारण के मानकों से समझोता आदि जैसी अनेक समस्याएं बढ़ जायेंगी ।अध्यक्ष ओमप्रकाश चोइथवानी और मीडिया प्रभारी सुन्दर चेतवानी ने कहा कि इस निर्णय का एसोसिएशन के बैनर तले विरोध किया जायेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जायेगा ।
उसके बाद आगरा फार्मा एसोसिएशन के महामंत्री श्री महेश अग्रवाल को प्रदेश में कोषाध्यक्ष बनाये जाने एवं संगठन मंत्री सुनील गुप्ता को रीजन का अध्यक्ष बनाये जाने पर दोनों पदाधिकारियों का जोरदार सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
बैठक में अनूप बंसल,पुनीत कालरा, जगदीश राठी,सुन्दर चेतवानी,संदीप गुप्ता,हरीश चंद बंसल, हरिओम सिंघल, निशात कुरेशी,हरिमोहन गुप्ता,रमेश चंद गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल,बंगाली मल,मनोज गुप्ता,मुकेश गर्ग,महेश नारायणी,आशीष जैन,राजीव कुलश्रेष्ठ,दीपक आतवानी,,अवध अग्रवाल,मनीष चंद्रा,चंद्रकांत गुप्ता,चुनमुन,पीयूष तायल,सुशील अग्रवाल,विवेक गुप्ता,प्रवीण गुप्ता,हेमंत बिंदल,श्याम गुप्ता,ब्रजेश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,पारस जैन,संजय गुप्ता,श्याम तिवारी,समीर गुप्ता,रवि बंसल,वेदप्रकाश,सुशील बत्रा,अशोक ठकरानी,मुकेश राठी,नरेश,मिक्की अग्रवाल,बबलू अग्रवाल,पंकज गुप्ता,आदि मौजूद रहे।