आगरालीक्स…आगरा में मेडिकल स्टोर पर बिक रही थी प्रतिबंधित और नोट फॉर सेल की दवाएं. छापे में करीब 60 लाख रुपये की दवाएं और ब्यूप्रीनोफिन इंजेक्शन बरामद…
आगरा में मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित और नोट फॉर सेल की दवाएं बरामद की गई हैं. औषधि विभाग और एसटीएफ के छापे में पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक फिजीशियन सैंपल की नकली दवाएं बेच रहा था. पुलिस ने यहां से 9 बोरे नोट फॉर सेल की दवाएं और दो बंडल ब्यूप्रीनोफिन एजेंक्शन बरामद किए हैं. इनकी मार्केट में कीमत 60 लाख रुये बताई गई है.
पुलिस को मुखबिर सू सूचना प्राप्त हुई कि भवनई रोड पर बिन्दल कैमिस्ट की दुकान पर एक व्यक्ति द्वारा फिजीशियन सैम्पल की नकली दवा बेची जा रही है. इस सूचना पर औषधि विभाग आगरा की टीम से सम्पर्क कर औषधि विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. इसी क्रम में एसटीएफ टीम आगरा, औषधि विभाग आगरा व थाना जगनेर की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से 09 बोरा जिनमें फिजीशियन नोट फोर सेल दवा व 02 बण्डल ब्यूप्रीनोफिन इन्जेक्सन बरामद हुये. इस सम्बन्ध में थाना जगनेर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सस्ती कीमत पर खरीदकर महंगे दामों में बेचता था
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि वह बिन्दल कैमिस्ट मेडीकल स्टोर पर होलसेल की दुकान चलाता है तथा वह सैम्पल की दवाये (फिजीशियन सैम्पल की दवायें जो बिना मूल्य) को बिना क्रय बिल के सस्ती कीमत पर खरीदकर महंगे दामों पर बेचता है जिससे उसको मुझे मोटा मुनाफा प्राप्त होता है।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम
अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वर्मा कालोनी कस्वा व थाना जगनेर आगरा उम्र करीव 28 वर्ष।