आगरालीक्स…आगरा मंडल में रेलवे की पार्किंग का कॉन्ट्रेक्ट में नीलामी ई—आक्शन के जरिए होगी. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए करने होंगे ये काम
पार्किंग कांट्रेक्टरो के साथ हुई बैठक
शुक्रवार को वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अमन वर्मा के निर्देशन में पार्किंग कांट्रेक्टरो के साथ एक बैठक संपन्न की गयी. बैठक में रेलवे द्वारा ई-ऑक्शन के तहत की जाने वाली नीलामी के संदर्भ में कांट्रेक्टरो को जानकारी दी गयी तथा ऑनलाइन निविदा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह द्वारा कांट्रेक्टरो को ई–ऑक्शन में पंजीकरण करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन ई –ऑक्शन के दौरान निविदा करने की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया गया.
जिसमें-आवेदक/पार्टी को अपना पंजीकरण IREPS पर करना होगा तथा SBI में आवेदक/पार्टी को करेंट अकाउंट खुलवाना होगा. अकाउंट खुलने के बाद SBI के करेंट अकाउंट को IREPS के अकाउंट से जोड़ना होगा. उसके बाद ई-ऑक्शन पर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए पंजीकरण शुल्क रुपये 10,000/- + जी.एस.टी, देना होगा. पंजीकरण होने के बाद आवेदक यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन करके कभी भी ई-ऑक्शन की प्रक्रिया में भाग ले सकता है.
बैठक में पार्किंग के कांट्रेक्टर दीनबन्धु सिंह, मुरारीलाल शर्मा, केशव चन्द, फुरकान इत्यादि लोग उपस्थित हुए. कांट्रेक्टरो से उनके विचार तथा समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह द्वारा उनको आश्वासन दिया गया कि जो भी उनकी समस्याएं है उनका समाधान किया जाएगा.