आगरालीक्स….आगरा मंडल में लोकसभा चुनाव को लेकर होमगार्ड्स पर भी रहेगी बड़ी जिम्मेदारी. दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव को लेकर दिए ये आदेश
आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज डीआईजी होमगार्ड्स, संजीव कुमार शुक्ल द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगरा मण्डल के अधीनस्थ जनपदों मथुरा, आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स तथा समस्त वैतनिक/ अवैतनिक कम्पनी पदाधिकारियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा/संवाद किया गया।
चर्चा में लोक सभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में जनपद मथुरा एवं तृतीय चरण में जनपद आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु होमगार्डस जवानों के नामांकन-पत्र, परिचय-पत्र सहित होमगार्डस से सम्बन्धित अभिलेख पूर्ण कराने, होमगार्डस के लम्बित देयकों का समय से भुगतान करने तथा पूर्ण सजगता, निष्ठा व मनोयोग से ड्यूटी किये जाने हेतु हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए तथा उपस्थिति कम्पनी अधिकारियों को होमगार्डस द्वारा गत चुनावों को सफलतापूर्वक सम्पादन किये जाने का उदाहरण देते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 को पूर्ण निष्ठा, मनोयोग के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।

सभी अधिकारियों ने एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं पुलिस आयुक्त आगरा रवीन्द्र गौड़ से शिष्टाचार भेंट करते हुए लोक सभा निर्वाचन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त किए। इस अवसर पर घनश्याम चतुर्वेदी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा, अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा, डॉ०शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मथुरा, संजय कुमार शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मैनपुरी एवं श्री विनोद कुमार झा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा/फिरोजाबाद तथा समस्त होमगार्ड्स कार्मिक उपस्थित रहे।