Agra News: Registry offices will open in Agra on Good Friday and Sunday also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होली के बाद गुड फ्राइडे और संडे को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय. रजिस्ट्री करा सकेंगे लोग. जाने इस निर्णय के पीछे का कारण
आगरा में होली के बाद गुड फ्राइडे और संडे को भी रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे. इसके पीछे कारण वित्तीय वर्ष 2023—24 के समापन के आखिरी दिन हैं. गुड फ्राइडे 29 मार्च को है जबकि 31 मार्च को संडे है, लेकिन इन दो दिनों में सामान्य दिनों की तरह रजिस्ट्री की जा सकेंगी. प्रशासन की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं.
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एसके सिंह ने महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के समापन में अब मात्र 09 दिन अवशेष हैं. माह मार्च, 2024 में 29 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश दिन क्रमशः शुक्रवार यानी ग्रुड फ्राइडे व रविवार को भी जनपद के समस्त उप निबन्धक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भांति खोले जायेंगे और रजिस्ट्री का कार्य सामान्य कार्य दिवसों की भांति होगा. अधिक से अधिक संख्या में लम्बित विलेखों का पंजीयन कराया जाये, जिससे जनहित सहित राजस्व वृद्धि भी हो सके. अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर उक्त दिवस में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश अनुमन्य नहीं होगा.