Saturday , 22 February 2025
Home agraleaks Agra News: Metro Corporation released Rs 53 lakh to Jalkal for the construction of sewer line in Moti Katra…#agranews
agraleaks

Agra News: Metro Corporation released Rs 53 lakh to Jalkal for the construction of sewer line in Moti Katra…#agranews

आगरालीक्स…मोती कटरा में मेट्रो के काम से सीवर लाइन व पाइपलाइन चोक होकर हुई खराब. मेट्रो कॉरपोरेशन ने जलकल को दिए 53 लाख रुपये…मरम्मत का काम को देखेंगे आईआईटी विशेषज्ञ

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था जिसमें मैट्रो अधिकारियों को पेयजल, सीवर लाइन, तथा हटाए गए,भवन स्वामियों के किराए की प्रतिपूर्ति के निर्देश दिए थे। मंत्री ने कहा कि मेट्रो की लापरवाही से मकान क्षतिग्रत होने के साथ साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है, वहां के सीवर व पाइपलाइन चोक होकर खराब हो गई है, जिससे यहां के नागरिकों का जनजीवन खतरे में है तथा जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।

गुरुवार को बैठक में मंत्री ने मेट्रो से प्रभावित क्षेत्र में सीवर उफान से गलियों में जलभराव पर कृत कार्यवाही तलब की. जिसमें मेट्रो के अधिकारियों ने बताया गया कि सीवर की निकासी को पंप लगाई गई हैं तथा पंप संचालन को एक ऑपरेटर नियुक्त है। मंत्री ने नई सीवर लाइन के कार्य में विलंब के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की, मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि आज ही 53 लाख रुपए जलकल विभाग को अवमुक्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जीएम जलकल को सीवर लाइन पर गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएम जलकल को जलापूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री ने मेट्रो निर्माण से जिन भवन स्वामियों को विस्थापित होना पड़ा है, उनको मैट्रो द्वारा किराया प्रतिपूर्ति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि सभी की किराया प्रतिपूर्ति कर दी गई है तथा एक डिप्टी चीफ इंजीनियर समस्या निस्तारण को नामित किया गया है। मंत्री ने भवन स्वामियों से भी संबंधित कार्यों की तसदीक की तथा निर्देशित किया कि भवन स्वामियों की संतुष्टि तक मैट्रो को कार्य करना पड़ेगा। बैठक में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत में तकनीकी मजबूती हेतु मेट्रो तथा आईआईटी विशेषज्ञों की एक तकनीकी टीम को गठित करने पर सहमति बनी तथा टेक्निकल टीम द्वारा जो संस्तुति की जाएगी उसके अनुसार मरम्मत का कार्य किए जाने के कड़े निर्देश दिए।

बैठक में डीवीवीएनएल के पुराने बिलों के आधार पर टोरेंट द्वारा विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई तथा तत्काल इस पर रोक लगाने तथा डीवीवीएनएल व टोरेंट द्वारा प्रत्येक वार्ड का सर्वे करने, भवन स्वामियों जिन पर बकाया है को चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, मेट्रो प्रोजेस्ट मैनेजर अरविंद राय, मैट्रो की तकनीकी टीम, डॉ.अलौकिक उपाध्याय,क्षेत्रीय पार्षद एवं भवन स्वामी मौजूद रहे।

Related Articles

agraleaksबिगलीक्स

Agra News : Chhaava star Vicky Kaushal in Agra for Chatrapati Shivaji Maharaj Jayanti at Agra Fort on 19th February 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कल विक्की कौशल आ रहे हैं, आगरा...

agraleaks

Delhi Election Result: BJP lead in Delhi

नईदिल्लीलीक्स…. दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा आगे, आप दे...

agraleaks

Agra News: Police put attachment notice outside builder Prakhar Garg house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बिल्डर के घर के बाहर पुलिस ने लगाया कुर्की पूर्व...

agraleaks

Agra Weather: It will rain again in Agra, the weather will change again. Know the forecast…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फिर होगी बारिश, फिर बदलेगा मौसम. जानें आज का तापमान...

error: Content is protected !!