आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया निरीक्षण. खेतों में कृषि कार्य भी देखा और यहां की जीवनचर्या के महत्व को भी जाना….
शनिवार को प्रदेश में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट (डीईआई) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया. रजनी तिवारी ने सबसे पहले खेतों का भ्रमण किया, जहां शिक्षा सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया और कृषि कार्य का निरीक्षण किया. यहां पर शिक्षा सलाहकार समिति के प्रमुख प्रो. पीएस सत्संगी ने शाकाहारी जीवनचर्या के महत्व और दुनिया को इसकी ज़रूरत के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि दयालबाग मॉडल से एक बिलियन लोगों को भोजन दी जा रही है. हमारे सामने यह चुनौती है कि हम ग्यारह बिलियन लोगों की भूख को कैसे मिटा सकते हैं? अगर दयालबाग मॉडल की जीवन शैली को अपनाया जाए तो शायद इस दिशा में अच्छी सफलता मिल सकती है।


इसके बाद मंत्री रजनी तिवारी ने संस्थान के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हॉल कॉम्प्लेक्स में विभिन्न प्रदर्शनियों आदि का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कौशल विकास, विज्ञान एवं तकनीक आधारित, उद्यमिता विकास तथा एग्रो इक़ोलोज़ी से सम्बंधित प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट कार्य का जायज़ा लिया. इसके अलावा दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों जैसे साप्ताहिक चिकित्सा शिविर आदि का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की भी प्रदर्शनी देखी तथा उसकी सराहना की. इसके साथ साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक रिक्शा तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का भी अवलोकन किया. डीईआई द्वारा स्कॉर्पियो जैसे वाहन को 20 घंटे में e वाहन में परिवर्तित करने के प्रयास को उन्होंने बहुत सराहा। संगीत विभाग की छात्राओं ने इस अवसर पर संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संस्थान के कुलपति प्रो पी के कालरा, कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की शिक्षा प्रणाली की सराहना की.