आगरालीक्स….आगरा में पानी की टंकी में गिरा मजूदर. चार घंटे तक पड़े रहने से हुई मौत. वाल्व सही करने को गया था. ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
आगरा में आज जल निगम की पानी की टंकी में एक नाबालिग मजदूर की डूबने से मौत हो गई. मजदूर टंकी में वाल्व सही करने का काम कर रहा था. परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ी भदौरिया की है. यहां पर जल निगम की टंकी है. इस टंकी के मेंटिनेंस की जिम्मेदारी निजी कंपनी केपास की है. बताया गा है कि 15 दिन से टंकी के वाल्व से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी. इस पर कंपनी की ओर से ठेकेदार रमेश के साथ बोदला का रहने वाला अजय काम कर रहा था.
आज दोपहर को अजय वाल्व ठीक करने के बाद पानी की टंकी पर गया था लेकिन पैर फिसलने से वो उसमें गिर गया. सुरक्षा उपकरण न होने से वह बाहर नहीं आ सका. करीब चार घंटे बाद पुलिस को जानकारी हुई इ पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांच कर रही है.