आगरालीक्स…Agra News : आगरा में वैष्णव मंदिर के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाते ही कान के कुंडल तोड़कर चोर फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है। ( Agra News : Miscreant snatch earring from outside temple in Agra#Agra )
सिकंदरा थाने में नीरव निकुंज कॉलोनी के रहने वाले अंचित कुमार जैन ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि 27 मार्च को सुबह छह बजे उनकी मां मंजूरानी जैन ने एसके पब्लिक स्कूल के पास वैष्णव मंदिर में हाथ जोड़कर जैसे ही सिर झुकाया, उनके कान पर चोर ने झपटटा मारा और कुंडल तोड़ कर फरार हो गया। हल्ला मंचाया लेकिन तक तक चोर भाग चुका था, पुलिस जांच में जुटी है।