आगरालीक्स ….आगरा में डीएम आवास के पास खड़ी कारों में तोड़फोड़, चार कारों के शीशे तोड़े, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जांच में जुटी।
डीएम आवास के पास मोहनपुरा में खली जमीन है, इसमें डीएम आवास की दीवार के सहारे ही खली जमीन पर लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं। रविवार रात को क्षेत्रीय पार्षद संजीव चौबे की आई 10, मनीष कुमार की वैगनआर, सौरभ शर्मा की ब्रीजा और तरुण शुक्ला की बलीनो में तोड़फोड़ कर दी, कार के शीशे टूटने की आवाज सुनकर एक महिला ने शोर मचा दिया। स्थानीय लोग आ गए तब तक कार के शीशे तोड़ने वाले फरार हो गए।
सीसीटीवी से जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले बिल्डर ने यह जमीन देखी थी हो सकता है कि जमीन पर कब्जा लेने के लिए गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है जिससे लोग अपनी कार न खड़ी करें। हालांकि अभी तक कार के शीशे तोड़ने वाले का पता नहीं चला है।