Agra News : Missing 45 days old Dog Rocky found, Family members share happiness on social media #agra
आगरालीक्स ….आगरा में घर के बाहर से चोरी हुआ जर्मन शेफर्ड पिल्ला रॉकी मिल गया, परिजनों ने छोड़ दिया था खाना, रॉकी के मिलने की खुशी सोशल मीडिया पर की साझा।

आगरा के खेरिया मोड निवासी गोविंद कुशवाह की मोबाइल शॉप है, 13 जनवरी शाम को उनके घर के बाहर रॉकी घूम रहा था, एक युवक उसे गोद में लेकर चला गया। कुछ देर बाद उन्हें पता चला, सीसीटीवी में युवक गोद में रॉकी को लेकर जाते हुए दिखाई दिया। मगर, युवक का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, आस पास के घरों के सीसीटीवी चेक किए। स्मार्ट सिटी का भी सीसीटीवी चेक किया लेकिन रॉकी का पता नहीं चला। शाहगंज थाने में तहरीर दी थी।
खेत में दिखाई दिया रॉकी, पुलिस को दी सूचना
बुधवार को राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि एक कुत्ता खेत में घूम रहा है, कुत्ता पालतू लग रहा है, पुलिस पहुंच गई और कुत्तो को अपने साथ थाने ले आई। उन्होंने शाहगंज पुलिस को कुत्ते का फोटो भेजा, उन्होंने गोविंद कुशवाह को कुत्ते का फोटो भेजा, उसने रॉकी को पहचान लिया और थाना मलपुरा पहुंच गया। पुलिस ने गोविंद कुशवाह को रॉकी सौंप दिया।
खुशी का नहीं रहा ठिकाना
गोविंद रॉकी को अपने साथ लेकर घर पहुंचा तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 45 दिन का रॉकी गोविंद को उसके दोस्त ने दिया था। कुछ ही दिन में रॉकी घुममिल गया था।