आगरालीक्स…आगरा में लापता महिला का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. 14 जून को घर से हुई थी लापता. पुलिस कर रही जांच
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रहने वाली लापता महिला का शव बुधवार रात को बिचपुरी रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. महिला 14 जून को घर से लापता हुई थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को रेलवे लाइन पर फेंके जाने का आरोप लगाया है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना जगदीशपुरा के हनुमाननगर का है. यहां रहने वाली विद्या देवी पत्नी विष्णु 14 जून को घर से अचानक लापता हो गई थी. इसके तीन बच्चे हैं और पति विष्णु मजदूरी करता है. विष्णु के भाई कृष्णा के अनुसार भाभी विद्या देवी 14 जून को घर से दूध लेने जाने की कहकर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं आई. उसने बताया कि भाभी विद्या देवी पहले भी ऐसा कर चुकी थी जिसके कारण उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की और भाभी की तलाश खुद करते रहे. बुधवार रात करीब नौ बजे जीआरपी का फोन आया जिसमें कहा गया कि बिचपुरी फाटक के पास एक शव पड़ा हुआ है. उनके पासएक बैग भी मिला है जिसमें आधार कार्ड रखा था, इससे पहचान हुई है. इधर जीआरपी चौकी प्रभारी का कहना है कि महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने पर जांच करेंगे. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.