आगरालीक्स…आगरा में देश की 23 से अधिक कंपनियों ने कपड़ों का विंटर कलेक्शन लगाया है. शेरवानी से लेकर कोट सूट और महिलाओं के कुर्ती सेट एक से बढ़कर एक. वीडियो में देखिए
पुरुषों में श्रग के साथ शेरवानी और कोट सूट और महिलाओं में कुर्ती सेट का क्रेज है। वहीं डिजायनिंग में सीक्वेंस और फ्रैब्रिक में जैकार्ड. मिक्स ड मैच, कोरियन, माइक्रो और निटिंग चलन में हैं। जाहिर है फैस्टीवल और शादियों का सीजन नजदीक आने पर परिधानों की चर्चा होगी। संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन की तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2024 (AUTUME WINTER COLLECTION फेयर 2024) में इस वर्ष परिधानों के के व्यापार का बाजार सजाने की तैयारियां हो रहीं हैं, जहां होल सेल व्यापारियों से एक छत के नीचे सबी तरह के परिधानों की रीटेलरों द्वारा बुकिंग की जा रही है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष शैलेष खंडेलवाल, महामंत्री गौरव जैन, डीके भसीन ने इस वर्ष के फैशन ट्रेंड का बेरा बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रिंट का फैब्रिक इस वर्ष अधिक क्रेज में है। वहीं लुधियाना की जैकेट की भी बुकिंग अच्छी संख्या में हो रहीं हैं।
तीन दिवसीय आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों की 23 से अधिक कम्पनियां व एग्जीविटर पहुंच रहा हैं। दो दिन में 300 से धिक रीटेलर व्यापारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बुकिंग कराई। फेयर में 80 से अधिक स्टॉलें लगाई गईं हैं। जहां डेली वियर से लेकर, पार्टी वियर और शीदियों के सीजन के गरम परिधानों की नई रेंज है। मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, इंदौर, पंजाब, लुधियाना की प्रमुख स्टॉलें हैं। वहीं उप्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि से 500 से अधिक विजिटर पहुंच रहे हैं। कल शाम 7 बजे प्रदर्शनी का समापन होगा। प्रदर्शनी में अच्छा व्यापार होने की सम्भावना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ जैन, कमल जैन, सुधांशु खंडेलवाल, ऋषभ गुप्ता, अमित अग्रवाल, गोपाल, शैलेश खंडेलवाल, राजेश, राकेश अग्रवाल, मनोज ग्रवाल, संजय जैन, धीरज जैन, अमित जैन, महेन्द्र कुमार, हेमन्त लोहिया, उदित खंडेलवाल, शुभम जैन, विकास मेहता आदि उपस्थित थे।