Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Agra News: 300 devotees will go from Agra to visit Mahakal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से महाकाल के दर्शन को जाएंगे 300 श्रद्धालु. 10वीं वार्षिक यात्रा राजामंडी स्टेशन से 2 अगस्त को दोपहर 3 बजे करेगी प्रस्थान…
श्रावण के पावन माह में हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज और हाथों में मां पार्वती के नाम की रची मेहंदी। कुछ इसी भक्तिमय उत्साह के साथ महाकाल के दर्शन की 10वीं वार्षिक यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। आस्था भक्ति मण्डल बेलनगंज द्वारा आयोजित यात्रा 2 अगस्त को आगरा राजामंडी स्टेशन से दोपहर 3 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें 300 भक्तजन यात्रा में भक्तिभाव के साथ शामिल होंगे।
यह जानकारी आज होटल आईबी ग्रांड में आयोजित मेहंदी उत्सव व आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक राजू भगत, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल ने दी। सभी भक्तों ने शिव पार्वती के भजनों के स्वरलहरियों के भक्तिमय वातावरण के बीच अपने हाथों में मेहंदी रचाई। बताया कि भक्त मण्डल बेलनगंज द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर में तीन अगस्त को भजन संध्या के साथ भस्म आरती में सभी भक्तजन भाग लेंगे। जहां द्वापर में शिवजी श्रीकृष्ण के साथ रास रचाने सखी रूप धर कर वृन्दावन पहुंचे थे, वहीं इस बार संस्था द्वारा शिव की नगरी में राधा-कृष्ण की झांकी व महारास का आयोजन कराया जाएगा।
भजन संध्या में आगरा के कलाकार गिरजेश मुदगल व दीक्षा शर्मा भोले शिव पार्वती के भजनों से भक्ति के रंग बिखेंरेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश अग्रवाल, आरके श्रोतिया, विद्युत अग्रवाल, संजय बंसल, दीपक ढल, कमल फतेहपुरिया, संजय गुप्ता, नीलेश गोयल, योगेश भारद्वाज, मनोज भगत, ऋषभ वर्मा, देव अग्रवाल, अमन, अतुल गुप्ता, बलवीर ठाकुर सोनू, अनिल, सतीश अग्रवाल, रेखा भगत, रेखा अग्रवाल, सपना जैन, शालिनी खंडेलवाल, लता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।