Agra News: More than one and a half thousand people came to the free health camp to get tested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 160 मरीजों का होगा निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ हजार से अधिक लोग जांच कराने पहुंचे. सबसे ज्यादा ऐसे मरीज मिले…
महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ हजार लोगों से अधिक मरीजों ने लाभ लिया। सर्दी, बुखार, जोड़ो में दर्द के साथ, एलर्जी, आंखों में जलन, करकराहट व नजर दोष की समस्या के मरीज भी शिविर में पहुंचे। महिलाओं के साथ बच्चों में भी लगभग 20 फीसदी से अधिक खून की कमी (एनीमिक) की समस्या मिली। मोतिया बिन्द के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 160 मरीजों की चयन किया गया।
शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों ने हवन का आयोजन किया गया। सबसे अधिक मरीज बच्चों व आंखों में समस्या को लेकर पहुंचे।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि बंसल ने बताया कि 100 से अधिक बच्चे खून की समस्या वाले थे। जिनका शरीर का रंग सफेद या पीला, थोड़ा खेलने पर थकान, भूख न लगना व स्वभाव में चिड़चिड़ाहट जैसे लक्षण थे। उन्होंने अभिभावकों को मौसमी फल व सब्जी के साथ भुने चने व पौष्टिक आहार खिलाने की सलाह दी। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार ने कहा कि आंखों से पानी, करकराहट व नजर दोष के मरीज पहुंचे हैं। जिसका कारण मौसम का बदलाव व प्रदूषण है। फिजिशियन डॉ. आशीष मित्तल ने बताया कि शिविर में ऐसे मरीज भी पहुंचे जिनका बीपी 190 तक था। कहा कि सीने में जकड़न व सिर दर्द को अक्सर लोग गैस की समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। परन्तु यह समस्या कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, हृदय रोग के कारण भी हो सकती है।
ऐसे भी मरीज पहुंचे जिन्हें पता ही नहीं था कि उनकी शुगर, बीपी व कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है। शिविर के अन्त में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महामंत्री बीडी अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल डॉक्टरों व समिति के सदस्यों को शिविर के सफल आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्पा अग्रवाल, घनश्याम दास, महावीर मंगल, मुरारीप्रसाद, संजय अग्रवाल, गणेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल, प्रियकांत, जितेन्द्र, मयंक गर्ग, अंकित अग्रवाल, राम रतन मित्तल, प्रेमचंद अग्रवाल, ओपी होयल, मुन्नालाल, महेश, नवल किशोर, घरमवीर, उज्ज्वल, अंशुल बंसल, मिनिखल गोयल, दिव्यांश, अनन्या, शिव अग्रवाल, भूपेन्द्र, शिवम गर्ग, गौरव, आशीष, दीपक बंसल, आयुष, रवि आदि उपस्थित थे।
निशुल्क मोतिया बिन्द के ऑपरेशन के लिए 160 मरीजों का चयन
शिविर में आंखों की समस्या लेकर 500 से धिक मरीज पहुंचे, जिनमें 160 मरीजों का चयन निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए किया गया है। 14 फरवरी के बाद से प्रतिदिन 10 मरीजों के ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिए जाएंगे।
इन डॉक्टरों ने दीं निशुल्क सेवाएं
शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शांतनु चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय शर्मा, फिजीशियन डॉ. एसके कश्यप, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. शैलजा शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पीके तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मुदित गुप्ता, मेडिसिन के डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. एचसी साहनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि बंसल, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. जगत पाल सिंह अपनी निशुल्क सेवाएं दीं।