Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra News: Mother-in-law troubled by daughter-in-law’s habits, counseling of both…#agranews
आगरालीक्स…छह महीने पहले शादी होकर आई बहू तम्बाकू खाती है, घर में ही पीक थूकती है. घर में बोलती है सबसे यार….सास पहुंची थाने
आगरा में अजब गजब मामला आया है जो कि पुलिस तक पहुंच गया. एक सास अपनी नई नवेली बहू से कुछ ज्यादा ही परेशान हो गई है. सास ने कहा कि बहू उसे व उसके घर में हर किसी को यार कहकर बुलाती है. यही नहीं बहू गुटखा खाकर घर में पीक मारती है, समझाओ या मना करो तो आंख दिखाती है और लड़ने को तैयार हो जाती है. काउंसलर ने दोनों सास बहू की काउंसलिंग कराई है.
छह महीने पहले हुई है शादी
छलेसर के रहने वाले युवक की शादी छह महीने पहले आगरा की रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के समय लड़के वालों को पता नहीं था कि लड़की तंबाकू खाती है. लड़के को शादी की पहली रात ही इसकी जानकारी हुई. इस पर नई नवेली दुल्हन ने कहा कि उसके दांत में दर्द हो जाता है जिससे वह कभी कभी तंबाकू खाती है. लेकिन बात में पता चला कि वह तो तंबाकू खाने की आदी है. घर में भी जगह—जगह पीक के निशान हैं. मना करो तो लड़ने को तैयार हो जाती है.
सास ने काउंसर को बताया कि बहू की आदतों के कारण समाज में बदनामी हो रही है. मोहल्ले के लोग ताने मारते हैं. वहीं इस मामले में युवती का कहना है कि तंबाकू न खाने से वह बीमार हो जाएगी और यार कोई गलत शब्द नहीं है. आम बोलचाल में मुंह से निकल जाता है. काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाया है.