Saturday , 15 November 2025
Home आगरा Agra News: Rail traffic from Agra to Delhi affected for two days…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Rail traffic from Agra to Delhi affected for two days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनें कैंसिल. दो का ​टर्मिनल तो दो का मार्ग परिवर्तित. 15 का अतिरिक्त ठहराव. जानिए कारण

दिल्ली में होने वाली जी20 सम्मेलन में को लेकर रेल यातायात में भी परिवर्तन किया गया है. यातायात कारणों से रेल यातायात प्रभावित 02 रेलसेवाएं रद्द, 02 के टर्मिनल परिवर्तित, 02 मार्ग परिवर्तित एवं 15 रेलसेवाएं मार्ग में अतिरिक्त ठहराव करेगी। दिल्ली क्षेत्र में यातायात कारणों से उत्तर मध्य रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)-

  1. गाडी संख्या 12280, नई दिल्ली –वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12279, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी -नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।

टर्मिनल परिवर्तित-

  1. गाडी संख्या 14211, आगरा छावनी -नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को आगरा छावनी से निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी । यह गाड़ी निजामुद्दीन- नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी |
  2. गाडी संख्या 14212, नई दिल्ली- आगरा छावनी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होकर आगरा छावनी तक जाएगी । यह गाड़ी नई दिल्ली – निजामुद्दीन के मध्य निरस्त रहेगी |

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं-

  1. गाडी संख्या 14623, छिंदवाडा- फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.09.23 से 10.09.23 तक छिंदवाडा स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया दिल्ली सफदरगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ओखला – निजामुद्दीन- नई दिल्ली –शकूर बस्ती होकर संचालित होगी। इस ट्रेन का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट्स का ठहराव दिया गया है |
  2. गाडी संख्या 14624, फिरोजपुर- छिंदवाडा रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 से 11.09.23 को फिरोजपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया दिल्ली सफदरगंज के स्थान पर पटेल नगर तथा ओखला स्टेशन पर ठहराव देकर संचालित किया जायेगा ।

मार्ग में अतिरिक्त ठहराव करने वाली रेलसेवाएं-
यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस रेलसेवाएं दिल्ली क्षेत्र में निम्न स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।

  1. गाडी संख्या 14012, होशियारपुर – आगरा छावनी रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 व 09.09.23 को होशियारपुर से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाडी संख्या 20808, अमृतसर – विशाखापत्तनम रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाडी संख्या 11078, जम्मू तवी – पुणे रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 व 09.09.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. गाडी संख्या 12716, अमृतसर – नांदेड़ रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. गाडी संख्या 12926, पश्चिम एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. गाडी संख्या 12752, जम्मू तवी – नांदेड़ रेलसेवा जो दिनांक 10.09.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  7. गाडी संख्या 12472, स्वराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  8. गाडी संख्या 12478, स्वराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.09.23 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  9. गाडी संख्या 20957, इंदौर – नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  10. गाडी संख्या 20807, विशाखापत्तनम – अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 07.09.23 व 08.09.23 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी वह निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  11. गाडी संख्या 12751, नांदेड़ – जम्मू तवी रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 को नांदेड़ से प्रस्थान करेगी वह निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  12. गाडी संख्या 14011, आगरा छावनी – होशियारपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को आगरा छावनी से प्रस्थान करेगी वह फरीदाबाद व निज़ामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  13. गाडी संख्या 20451, सोगरिया – नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को सोगरिया से प्रस्थान करेगी वह फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  14. गाडी संख्या 19803, कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  15. गाडी संख्या 12001, रानी कमलापति – नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी वह निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Related Articles

आगरा

Agra News: Spicy Sugar shines at “Jashn-e-Glamour” in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में “जश्न-ए-ग्लैमर” में चमका स्पाइसी शुगर का जलवा.तालियों से गूंज उठा...

आगरा

Agra Weather: Cold wave likely in Agra, weather department says it will be very cold this time…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शीतलहर के आसार, मौसम विभाग ने कहा—इस बार कड़ाके की...

आगरा

Agra News: Agra’s AQI exceeded 200 at 8 pm…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की हवा खतरनाक. रात 8 बजे एक्यूआई 200 के पार. सबसे...

आगरा

Agra News: Band owner and singer beaten up during wedding procession in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बारात के दौरान फरमाइश का गाना नहीं बजने पर बैंड...

error: Content is protected !!