आगरालीक्स…आगरा में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार. 8 महीने पहले मां को दी थी ऐसी वीभत्स मौत कि हर कोई हो गया था शॉक्ड…पढ़ें पूरी खबर
आगरा की थाना जगनेर पुलिस ने 8 महीने पहले अपनी ही मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है. वह घटना के बाद से ही फरार था और पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी जुआ खेलने और शराब पीने का लती था. शराब के लिए पैसे न देने पर उसने अपनी मां की सिलबट्टे मार—मार कर हत्या कर दी थी.
ये है पूरा मामला
घटना थाना जगनेर के महंत कॉलोनी की है. यहां सुभाष बिंदर अपनी पत्नी सुनीता और बेटे शिवम उर्फ शैंकी के साथ रहते थे. शिवम जुआ खेलने और शराब पीने का आदी था. इससे मां—बाप दोनों ही अपने बेटे को लेकर परेशान रहते थे. इसी साल एक मार्च को जब उसके पिता घर पर नहीं थे तो शिवम ने अपनी मां से कुछ पैसे मांगे. इस पर मां ने शराब पीने और जुआ खेलने के लिए पैसे देने से मना कर दिया. पैसे न मिलने पर शिवम को गुस्सा आ गया और वह मां से लड़ने लगा. गुस्से में आए शिवन मने पास में रखा सिलबट्टा अपनी मां के सिर में मार दिया और तब तक मारता रहा जब तक उसकी मां की मौत न हो गई. इसके बाद घर में रखे रुपये लेकर भाग निकला.
पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पिता की तहरीर पर पुलि ने आरोपी बेटे शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहज 8 महनीे से पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस ने इस पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिवम उदैना के पास है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा कारतूस और 1200 रुपये कैश बरामद किया है.