आगरालीक्स…आगरा के सांसद के दो बेटों की शादी, दावत एक. सगाई में दावत के लिए पूरे आगरा को न्यौता. शनिवार को यहां होगी दावत
आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर ने अपने दोनों बेटों की शादी की खुशी में पूरे आगरा को निमंत्रण दिया है. कल शनिवार 19 नवंबर को तिलक समारोह में उन्होंने पूरे आगरा को न्यौता दिया है, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर तिलक समारोह का कार्ड पोस्ट कर सभी को चूल का न्यौता दिया है. यही नहीं इसके लिए गांव—गांव में लाउड स्पीकर से न्यौता दिया जा रहा है.
सांसद राजकुमार चाहर के दो बेटे शूरवीर और करमवीर की शादी होनी है. करमवीर की शादी 25 नवंबर को है तो वहीं 7 दिसंबर को शूरवीर की शादी है. दोनों की बारात दिल्ली जानी है लेकिन दोनों की सगाई का कार्यक्रम एक साथ 19 नवंबर को रखा गया है. इसके लिए पूरे आगरा को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज कागारौल में होना है.