आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में पत्नी की हत्या. 12 घंटे से ताले में बंद था शव. हत्या करने के बाद फरार हो गया पति. 1 मई को हुई थी शादी…
आगरा में दिवाली से पहले मर्डर की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. आगरा के बल्केश्वर के इंद्रा नगर कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ताले में बंद कर फरार हो गया. आज सुबह परिजनों को हत्या की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी है. एसीपी मयंक तिवारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर हपुंच गया है और जांच की जा रही है.
आरोपी पति की थी दूसरी शादी
हरीपर्वत के नगला छिद्दा में 30 साल की चित्रा रहती थी. चित्रा शादीशुदा थी और उसका अपने पति से तलाक हो गया था. वह यहां अपने बेटे के सथ रहती थी. इंद्रा नगर का रहने वाला जूता कारीगर हेमंत की भी पत्नी का पिछले साल नंवबर में प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. करीब 8 महीने पहले हेमंत और चित्रा की आपस में मुलाकात हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और इसी साल एक मई को शिव मंदिर में शादी रचा ली.
बताया जाता है कि शादी के बाद से ही पति हेमंत चित्रा के साथ मारपीट करने लगा. इससे तंग आगर चित्रा अपने मायके आकर रहने लगी. उसने पति के उत्पीड़न की शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी की थी. इस पर हेमंत ने 19 अक्टूबर को पंचायत बुला कर चित्रा को दोबारा परेशान न करने का आश्वासन दिया. दोनों परिवार की ओर से हेमंत ने चित्रा को सही तरीके से रखने का शपथ पत्र भी दिया. इसके बाद वह चित्रा को अपने साथ घर ले आया.
बताया जाता है कि बीती रात 9 नवंबर को हेमंत और चित्रा का फिर से आपस में विवाद हो गया. इस पर हेमंत गुस्से में आ गया और उसने चुनरी से चित्रा का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद हेमंत ने चित्रा के शव के ऊपर कंबल डाल दिया और कमरे में ताला लगाकर रात में भाग गया. आज सुबह हेमंत ने बगल वाले कमरे में रह रहे अपने परिजनों को फोन किया और कहा कि उसने चित्रा की हत्या कर दी है. कमरे का ताला खोलकर देखो, शव बेड पर पड़ा है. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उनहोंने कमरा खोला तो शव बेड पर था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चित्रा के चेहरे पर मारपीट के निशान थे और गले में चुनरी का फंदा कसा हुआ था. पुलिस हेमंत की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.