आगरालीक्स…आगरा में जमीनी विवाद पर फावड़े से की हत्या. घर में घुसकर बोला हमला…
आगरा में जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गई है. आरोपियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया और फावड़े से प्रहार कर एक बुजुर्ग की जान ले ली. हमले में अन्य परिजन भी घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
यहां की है घटना
घटना थाना डौकी अंतर्गत गांव कुई कुमरगढ़ की है. यहां 60 साल के भोजराज पुत्र छोटेलाल अपने परिवार के साथ रहते हें. गांव में ही सियाराम पुत्र गंगाराम के बीच इनका जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. शनिवार दोपहर को दूसरा पक्ष ने भोजराज के घर में आकर हमला बोल दिया. उन्होंने फावड़े से प्रहार किया जिसमें वृद्ध की मौत हो गई. बचाने आए परिवार के भाई व दो नातिनी घायल हुई हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच व पूछताछ कर रही है.